Saturday, April 19, 2025
Home Breaking-News HDFC Bank Credit Card Rules: बैंक बदलेगा क्रेडिट कार्ड का नियम, ध्यान नहीं दिया तो होगा भारी नुकसान

HDFC Bank Credit Card Rules: बैंक बदलेगा क्रेडिट कार्ड का नियम, ध्यान नहीं दिया तो होगा भारी नुकसान

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।

एचडीएफसी बैंक(HDFC BANK) इस साल अपने क्रेडिट कार्ड्र के नियम में बदलाव करने जा रहा है। इस साल अक्टूबर की पहली तारीख यानि कि 1 अक्टूबर 2024 से एचडीएफसी(HDFC) के क्रेडिट कार्ड का नियम बदल जायेगा। अगर नहीं दिया ध्यान तो हो सकता है भारी नुकसान। इसके अलावा बैंक ने कुछ खास क्रेडिट कार्ड्स के लिए अपने लॉयल्टी प्रोग्राम में भी बदलाव किया है। यह भी 1 अक्टूबर से ही लागू होगा। बैंक ने जहां क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया है, वहीं नए क्रेडिट कार्ड लेने के तरीके में भी एक खास बदलाव किया गया है।

बैंक ने अपने स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म (HDFC Bank Smartbuy platform) पर एपल प्रॉडक्ट्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम करने के नियमों में बदलाव किया है। अब एक कैलेंडर क्वार्टर यानी तिमाही में स्मार्टबाय के जरिये अधिकतम एक एपल प्रॉडक्ट के लिए ही रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराए जा सकेंगे। ये कैलेंडर क्वार्टर अप्रैल से जून, जुलाई से सितंबर, अक्टूबर से दिसंबर और जनवरी से मार्च तक गिने जाएंगे। यह बदलाव केवल HDFC Bank Infinia और HDFC Bank Infinia Metal Cards पर ही लागू होगा।

बैंक ने साथ ही यह भी बताया है कि तनिष्क वाउचर्स के लिए रिवॉर्ड पॉइंट्स रिडीम कराने की सीमा भी अब तय कर दी गई है। स्मार्टबाय पोर्टल के जरिये एक कैलेंडर क्वार्टर में तनिष्क वाउचर्स के लिए अधिकतम 50,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स को ही रिडीम कराया जा सकेगा। यह नियम भी HDFC Bank Infinia और HDFC Bank Infinia Metal Cards पर ही लागू होगा।

ये खास क्रेडिट कार्ड मिलेगा इन्विटेशन से:

बैंक ने अपने HDFC Bank Infinia Metal Credit Card के लिए योग्यता नियम भी बदल दिए हैं। अब यह कार्ड कोई भी शख्स केवल तभी ले पाएगा, जब उसे इसके लिए इन्विटेशन मिलेगा. एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, Infinia Credit Cards के लिए अब 12,500 रुपये की मेंबरशिप जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस लगेगी. इसके अलावा बैंक इस रकम पर टैक्स भी वसूलेगा। इस कार्ड की मेंबरशिप लेने वाले शख्स को बैंक वेलकम ऑफर के तौर पर 12,500 रुपये के रिवॉर्ड पॉइंट्स देगा। यदि कस्टमर 12 महीने के अंदर 10 लाख या उससे ज्यादा का खर्च इस क्रेडिट कार्ड के जरिये करता है तो अगले साल कार्ड रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाएगी, जो फिलहाल 12,500 रुपये ही है।

मिलेगा एयरपोर्ट लाउंज का कंप्लीमेंट्री(Complimentary) एक्सेस:

एचडीएफसी बैंक इन्फिनिया मेटल कार्ड होल्डर को भारत और विदेशी जमीन पर 1,000 से ज्यादा एयरपोर्ट लाउंज का कॉम्पिलिमेंटरी एक्सेस मिलेगा। यह एक्सेस उसे प्रियॉरिटी पास के जरिये दिया जाएगा। साथ ही कई अन्य बैनेफिट भी उसे प्रियॉरिटी पास के जरिये दिए जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups