Thursday, March 20, 2025
Home Breaking-News बेटे को पिता ने खुदखुशी से रोका, तो उसने पिता को ही उतार दिया मौत के घाट, वजह बेहद घटिया…

बेटे को पिता ने खुदखुशी से रोका, तो उसने पिता को ही उतार दिया मौत के घाट, वजह बेहद घटिया…

by POOJA BHARTI
0 comment

गोरखपुर।

When the father stopped the son from committing suicide, he killed the father, the reason was very bad… :- बुधवार देर रात गोरखपुर में एक इलाका बेरहम बेटे की कलयुगी करतूत से सहम उठा। बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूंच-कूंच कर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि पिता  ने उसे आत्महत्या करने से रोका था। अब बेटा फरार है।  

मामला पिपराइच में हरखापुर गांव का है। यहां बुधवार की रात करीब 12:00 बजे सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ सकराम और उनके बेटे कन्हैया तिवारी के बीच झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि कन्हैया शराब पीने का आदि है। वो अपनी शादी कराने के लिए अपने पिता से बार बार आग्रह कर रहा था, जबकि पिता उसे शराब की लत छोड़ने की शर्त रखकर फिलहाल शादी कराने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार रात भी दोनों के बीच बहस शुरू हुई। नशे में जब कन्हैया घर मे ही फांसी पर लटक जान देने पर उतारू हो गया, तब पिता सत्य प्रकाश ने उसे कसम आदि देकर आत्महत्या करने से रोका। इसी से गुस्साए कन्हैया ने ईंट से अपने पिता पर वार शुरू कर दिए। पड़ोसियों की माने तो कन्हैया ने 20 से 25 वार अपने पिता के सिरपर किए और वहां से भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्यप्रकाश तिवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सौतेली मां के बाद शुरू हुई थी पिता पुत्र में अनबन:

पड़ोसियों की माने तो सत्य प्रकाश तिवारी ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। कुछ दिनों बाद दूसरी पत्नी भी घर छोड़कर चली गई थी। कन्हैया पहली पत्नी का बेटा है। शराब पीकर आए दिन वह अपने पिता से लड़ता रहता था। इसी बात से आहत होकर कई बार सत्य प्रकाश गांव के मंदिर में ही रात बिताता था। इन दोनों के अलावा घर में कोई नहीं रहता था।  

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups