गोरखपुर।
When the father stopped the son from committing suicide, he killed the father, the reason was very bad… :- बुधवार देर रात गोरखपुर में एक इलाका बेरहम बेटे की कलयुगी करतूत से सहम उठा। बेटे ने अपने पिता की ईंट से कूंच-कूंच कर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि पिता ने उसे आत्महत्या करने से रोका था। अब बेटा फरार है।
मामला पिपराइच में हरखापुर गांव का है। यहां बुधवार की रात करीब 12:00 बजे सत्य प्रकाश तिवारी उर्फ सकराम और उनके बेटे कन्हैया तिवारी के बीच झगड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि कन्हैया शराब पीने का आदि है। वो अपनी शादी कराने के लिए अपने पिता से बार बार आग्रह कर रहा था, जबकि पिता उसे शराब की लत छोड़ने की शर्त रखकर फिलहाल शादी कराने से मना कर रहा था। इसी बात को लेकर बुधवार रात भी दोनों के बीच बहस शुरू हुई। नशे में जब कन्हैया घर मे ही फांसी पर लटक जान देने पर उतारू हो गया, तब पिता सत्य प्रकाश ने उसे कसम आदि देकर आत्महत्या करने से रोका। इसी से गुस्साए कन्हैया ने ईंट से अपने पिता पर वार शुरू कर दिए। पड़ोसियों की माने तो कन्हैया ने 20 से 25 वार अपने पिता के सिरपर किए और वहां से भाग निकला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सत्यप्रकाश तिवारी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बेटे की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौतेली मां के बाद शुरू हुई थी पिता पुत्र में अनबन:
पड़ोसियों की माने तो सत्य प्रकाश तिवारी ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी की थी। कुछ दिनों बाद दूसरी पत्नी भी घर छोड़कर चली गई थी। कन्हैया पहली पत्नी का बेटा है। शराब पीकर आए दिन वह अपने पिता से लड़ता रहता था। इसी बात से आहत होकर कई बार सत्य प्रकाश गांव के मंदिर में ही रात बिताता था। इन दोनों के अलावा घर में कोई नहीं रहता था।