नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जन औषधि रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। जन औषधि सप्ताह 1 से 7 मार्च तक शुरुआत की है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) का हिस्सा है। इसका उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य है।
इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना मौजूद रहें।
राष्ट्रीय अध्यक्ष, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि जन औषधि रथ को दिल्ली-एनसीआर समेत अनेकों इलाकों में भेजा गया है, साथ ही लोगों को जन औषधि केंद्रों द्वारा लाभों के बारे में जानकारी दी जाएगी कि जन औषधि केंद्रो पर कम कीमतों पर जेनरिक दवाएं बहुत जल्द उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे आम नागरिकों को इलाज में आसानी से सुविधा मिल सकें, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि जन औषधि सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि क्षेत्रवासियों को जन औषधि के बारे में जानकारी मिलती रहें, पटेल बताया कि इस योजना के तहत दवाओं के दाम भी कम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों का खर्च कम हो जाए, साथ ही भाजपा द्वारा 1 से 7 मार्च तक जन औषधि, जन चेतना कार्यक्रम सप्ताह तक मना रहे हैं,
ताकि लोग जन औषधि केंद्रों और सस्ती दवाओं के बारे में जानकारी हासिल कर सकें, भाजपा द्वारा दवाओं के लिए सस्ते विकल्प भी दे रहे हैं, ताकि लोगों की दवा पर होने वाली खर्च को कम किया जा सके,
केंद्रीय राज्यमंत्री पटेल ने कहा कि महिलाओं को सिर्फ एक रुपये में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराए जा रहे हैं, इससे महिलाओं में मासिक धर्म स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ी है।
उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अधिक-अधिक महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा पाएगी। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में घूम कर जन औषधि केंद्रों के लाभों के बारे में जानकारी दी जा रही है, साथ ही प्रभावी और सुलभ जेनेरिक दवाओं की पहुंच को प्रसारित करेंगे।