नई दिल्ली
उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार में स्थित एक मकान के बाहर फायरिंग करने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत के आधार केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यमुना विहार में रात करीब 1:05 बजे फायरिंग की घटना हुई, साथ ही दो अज्ञात लोगों ने घर के बाहर फायरिंग की और स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, साथ ही पुलिन द्वारा अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
पीड़ित ने बताया कि हमारा किसी से कोई झगड़ा या विवाद नहीं है, मुझे नहीं पता कि वे लोग कौन थे, लेकिन घर आकर जबरन गेट तोड़ने की कोशिश की, जब वे गेट नहीं तोड़ पाए, तो उन्होंने 4-5 गोलियां चला दी, जिस कारण पूरा परिवार डर गया।
इस दौरान उत्तर पूर्वी दिल्ली के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात 1:14 पर यमुना विहार इलाके में फायरिंग की सूचना मिली, सूचना मिलते ही भजनपुरा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, साथ ही मौके पर एक घर के गेट के पास पुलिस को चार खाली कारतूस मिले। पुलिस को मकान मालिक ने बताया कि उसने घर के बाहर फायरिंग की आवाज सुनी, जब बाहर आकर देखा, तो दो युवक उसके घर के बाहर हवाई फायरिंग करते हुए स्कूटी पर सवार हो फरार हो गए। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आर्म्स एक्सरसाइज संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
क्राइम टीम और फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है, साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि स्कूटी सवार बदमाशों की पहचान की जा सक,
शाहदरा जिला के डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 5 महीने पहले झिलमिल में चाकू गोदकर हुई युवक की हत्या और उसके दोस्त को घायल करने में शामिल नाबालिग आरोपी के मंडोली रोड पर आने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मंडोली रोड पर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 5 महीना पहले दो लोगों पर चाकू से हमला किया था, जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही नाबालिग आरोपी की तलाश की जारही थी। झिलमिल मेट्रो स्टेशन के पास हुई हत्या के मामले में शामिल नाबालिग आरोपी को जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस टीम ने मंडोली रोड से पकड़ लिया है। हालाँकि पकड़ा गया आरोपी नाबालिग है।