नई दिल्ली
।दिल्ली नगर निगम शाहदरा साउथ जोन के चेयरमैन संदीप कपूर, डिप्टी चेयरमैन संजीव सिंह, उपायुक्त अंशुल सिरोही द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्वच्छता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 60 ई-रिक्शा को जोन कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर निगम पार्षद राम किशोर शर्मा, भारत गौतम, रेणु चौधरी, शशि चाँदना, अलका राघव, यशपाल सिंह, मोनिका पंत, प्रिया कंबोज, राजू सचदेवा समेत अनेकों निगम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहें।
जोन चेयरमैन संदीप कपूर ने कहा कि ये ई-रिक्शा शाहदरा साउथ जोन तहत प्रत्येक वार्डों में घर-घर से कूड़ा उठा जाएगा।
ई-रिक्शा संकरी गलियों में जाकर लोगों के घरों से कूड़ा एकत्र करेंगी, साथ ही सड़कों पर पड़ा हुआ कूड़ा भी उठा पाएँगे। चेयरमैन कपूर ने कहा कि यह पहल पूर्वी दिल्ली के शाहदरा साउथ को स्वच्छ रखने में सहायक सिद्ध होगी।
चेयरमैन कपूर ने नागरिकों से अपील की है कि दिल्ली नगर निगम के ऑटो टिप्पर, रिक्शा और निर्धारित स्थानों पर ही कूड़ा डालें, साथ ही सड़कों पर कूड़ा ना फेंके, हम सबके साथ मिलकर दिल्ली को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।