फिरोजाबाद।
Explosion in firecracker warehouse, half village razed to the ground, 5 killed :- उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा गांव में एक पटाखा गोदाम सोमवार देर रात भीषण विस्फोट हो गया। विस्फोट की इतना जबरदस्त था कि आसपास के लगभग एक दर्जन मकान धराशायी हो गए। इस दर्दनाक घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए।
पूरे इलाके में छा गया गुबार:
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार छा गया और तेज धमाका हुआ, जिससे गोदाम के आसपास के मकानों की छतें उड़ गईं और दीवारें भी गिर गईं। स्थानीय लोग बताते हैं कि नौशहरा गांव में वर्षों से पटाखों का कारोबार चल रहा है, और इससे पहले भी छोटे-मोटे हादसे होते रहे हैं, लेकिन यह विस्फोट अब तक का सबसे भयंकर बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।आईजी जोन आगरा भी स्थिति का जायजा लेने पहुंचे और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाया गया, जो मलबे में दबे लोगों को निकालने में जुटी हुई हैं।
गोदाम का नहीं था लाइसेंस:
आगरा रेंज के IG दीपक कुमार ने बताया कि तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। यहां से 10 लोगों को निकाला गया है, जिनमें से 6 लोगों का इलाज चल रहा है। रिहायशी इलाकों में इस तरह के गोदाम का लाइसेंस नहीं दिया जाता है। इसके नाम पर स्टोरेज का लाइसेंस गांव से काफी दूर एक जगह पर दिया गया था। इस तय जगह पर कोई लाइसेंस नहीं दिया गया था। निश्चित तौर पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। अभी प्राथमिकता लोगों को बचाना है।
पटाखा गोदामों की जांच के आदेश:
फिरोजाबाद प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और अवैध रूप से चल रहे पटाखों के गोदामों की जांच के आदेश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि यदि गोदाम में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, घटना की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है।