नई दिल्ली।
दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में 18 और 19 सितंबर को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड की और से कहा गया कि कुछ मेंटेनेंस वर्क के कारण 18 सितंबर को साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति 12 घंटे के लिए बंद रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने कहा है कि डीडीए फ्लैट्स मुनिरका को पानी की सप्लाई करने वाले डियर पार्क बूस्टर पंपिंग स्टेशन के आउटलेट पर 500 एमएम व्यास का फ्लो मीटर लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से इस पंपिंग स्टेशन से होने वाले पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।
पहले ही कर लें पानी का इंतज़ाम : डीजेबी

डीजेबी ने यह भी कहा है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग अपनी जरूरत के हिसाब से पानी स्टोर करके रख लें. इसके अलावा, अगर पानी की डिमांड बढती है तो पानी के टैंकर मंगवाए जा सकते हैं और पानी की बाल्टियां भर कर रख सकते हैं। जिन परिवार में सदस्यों की संख्या ज्यादा है वे पहले ही पानी का इंतज़ाम कर लें ताकि अगले दो दिन उनको दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। जल बोर्ड की ओर से ये भी बताया गया है कि पानी के टेंकरों की व्यवस्था डीजेबी हेल्पलाइन या केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर हो सकती है।
इसके जल बोर्ड के इमरजेंसी कार्यालय के फोन नंबरों पर भी कांटेक्ट करके टैंकर मंगवा सकते हैं. केंद्रीय कंट्रोल रूम 1916, 18001037232 (टोल फ्री), आरके पुरम 011-26193218, ग्रेटर कैलाश 011-29234746, 29234747, वसंत कुंज 011-26137216 और वसंत विहार 011-47688915, 47688914, 47688905 पर भी संपर्क करके जरूरत के मुताबिक टैंकर मंगवाए जा सकते हैं.
इन इलाकों में नहीं आएगा पानी
ग्रीन पार्क, सफदरजंग एन्क्लेव, एसडीए, हौस खास, मुनिरका, किशनगढ़, मस्जिद मोड़, महरौली का हिस्सा, आईआईटी, आईएनयू, एम्स, सफदरजंग अस्पताल और डियर पार्क के आसपास के इलाके वॉटर सप्लाई ना होने से प्रभावित हो सकते हैं. साथ ही, 19 सितंबर को भी पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है. दिल्ली जल बोर्ड ने यहां रहने वाले लोगों से अपील की है कि वो पानी बर्बाद करने से बचें और सही तरीके से इस्तेमाल करें.
दिल्ली जल बोर्ड डीजेबी के द्वारा जानकारी दी गई थी कि पूर्वी दिल्ली के ओखला और उसके आसपास के इलाकों में 11 सितंबर की शाम और 12 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी. दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान में कहा गया था कि प्रभावित इलाकों में ओखला स्टाफ क्वार्टर, होली फैमिली हॉस्पिटल सी- लाल चौक, हरी नगर, हरकेश नगर और आसपास के इलाके शामिल है.