बुलंदशहर।
यूपी के बुलंदशहर में थाना सिकंदराबाद क्षेत्र की आशापुरी कॉलोनी में सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। जिसमें मौके पर 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सिलेंडर ब्लास्ट में पूरा मकान जमीदोज हो गया दो मंजिला मकान ब्लास्ट के बाद ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिस समय मकान में ब्लास्ट हुआ उसे समय मकान के अंदर परिवार के 18 से 19 लोग मौजूद थे जिसमें से 10 लोगो को सकुशल बहार निकल लिया गया। जबकि 5 लोगो की मौत हो गई 3 लोग गम्भीर घायल है। मारने वालों में राजू उर्फ रियाजुद्दीन 50 वर्ष, रुखसाना पत्नी राजू उम्र 45 वर्ष, सलमान पुत्र राजू उम्र 16 वर्ष, तमन्ना पुत्री राजू 24 वर्ष, हिवजा पुत्री तमन्ना 30 वर्ष की मौत हो गया।
सूचना के बाद डीएम-एसएसपी सहित तमाम पुलिस व प्रशासन के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे और मलबे को हटाने में जुटे हैं। जबकि दमकल विभाग भी रेस्क्यू में जुटा हुआ है साथ ही एनडीआरएफ-एसडीआरएफ पीएसी के जवान स्थानीय पुलिस प्रशासनिक आलाधिकारी सहित नगर पालिका की टीम रेस्क्यू में शामिल है जेसीबी की मदद से लेटर को हटाने का प्रयास जारी है। मलबे में लोगों के दबे होना क़ी आशंका पर डॉग स्क्वायड की मदद से रेस्क्यू किया जा रहा है क्योकि मालवे में दबा न रह जाए लगातार रेस्क्यू टीम रेस्क्यू कर रही है। वही मृतकों के शव को देर रात को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।