कोची।
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में मी टू मूवमेंट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टर सिद्दीकी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा ठहराया। जिसके बाद उन्होंने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। एसआईटी हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद से उत्पीड़न और शोषण की शिकायतें सामने आ रहे हैं। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है। अभिनेता जयसूर्या, एडावेला बाबू और मनियानपिला राजू सहित अन्य बड़ी हस्तियों के खिलाफ गंभीर आरोप सामने आ रहे हैं।
गिरफ्तारी के बाद एक्टर मुकेश की रिहाई
वहीं, अभिनेता और विधायक मुकेश को यौन उत्पीड़न के मामले में कोच्चि कोस्टल पुलिस ऑफिस विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा तीन घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बावजूद, मुकेश को केरल उच्च न्यायालय द्वारा दी गई अग्रिम जमानत के कारण रिहा कर दिया गया है। इसी बीच अभिनेता सिद्दीकी को एक अन्य महिला अभिनेता से जुड़े यौन उत्पीड़न के एक अलग मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया गया है।
माकपा विधायक और एक्टर मुकेश सुबह 9.45 बजे कोस्टल पुलिस ऑफिस में एसआईटी के समक्ष पेश हुए और उनसे साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की गई.l। मुकेश के खिलाफ दो मामले दर्ज किए गए हैं, एक वडक्कनचेरी पुलिस द्वारा और दूसरा मरदु पुलिस द्वारा। एर्नाकुलम जिला और सत्र न्यायालय ने एक एक्ट्रेस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में 5 सितंबर को मुकेश को जमानत दे दी, जिसने यौन उत्पीड़न के अलावा और भी आरोप लगाए थे।