नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की बहुमत जीत हासिल होने के बाद भी वरिष्ठ नेता तक कुछ रूष्ट नजर आ रहें है, कुछ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के उम्मीदवारों की हार का कारण पार्टी के सांसद को माना जा रहा है।
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली के 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 5 विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार का जिम्मेदार भाजपा सांसद को ठहराया गया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंदिर प्रकोष्ठ के प्रभारी महेश अवाना ने क्षेत्रीय सांसद रामबीर सिंह बिधुडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय सांसद की लापरवाही कारण भाजपा पार्टी के उम्मीदवारों की हार हुई है।
प्रभारी अवाना ने कहा कि बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सांसद ने अपने कार्यकाल के दौरान समस्याओं का समाधान तक नहीं कर पाए, स्थानीय लोगों के प्रति सांसद का व्यवहार कुछ ठीक नहीं था, साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हर समय अपमान और क्षेत्रीय लोगों के साथ उनके गुर्गे द्वारा गुंडागर्दी से लोग त्रस्त थे, जिसका भुगतान भाजपा उम्मीदवारों को झेलना पड़ा है।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर के बावजूद भी बदरपुर के अलावा दक्षिणी दिल्ली के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भाजपा के उम्मीदवारों को हार का मुँह तक देखना पड़ गया।
दैनिक भास्कर टीम से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेश अवाना ने सीधे तौर पर क्षेत्रीय सांसद को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि भाजपा पार्टी के वरिष्ठओं के नेतृत्व को ऐसे नेताओं के खिलाफ पार्टी द्वारा जाँच कर कार्रवाई होनी बेहद जरूरी है, जिन्होंने उम्मीदवारों की हार में भूमिका निभाई है।