नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों में नगर निगम जोन उपायुक्त अपने स्तर से मतदाताओं को मतदान की तरफ आकर्षित करने के लिए नए-नए तरीके की योजनाए तैयार कर रहें है,
ताकि मतदान के लिए मतदाता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले सकें।
सूत्रों के अनुसार, लगभग सभी नगर निगम जोन उपायुक्त, उपस्वास्थ्य अधिकारी और मार्केट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी संग बैठक कर मतदाताओं के लिए विशेष प्रकार की छूट देने का विचार विमर्श कर रही है।
शाहदरा उत्तरी जोन उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री, करोल बाग जोन उपायुक्त कर्नल अभिषेक कुमार मिश्रा, उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ सौरभ मिश्रा, केशवपुर जोन उपायुक्त संदीप, गहलोत, शाहदरा साउथ जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही, उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ कनिका सिंह अपने जोन कार्यालयों में मार्केट के तमाम एसोसिएशन के पदाधिकारियों से बात-चीतकर मतदाताओं के लिए हर प्रकार की विशेष छूट देने की योजना तैयार कर चुकी है।
नगर निगम शाहदरा साउथ जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही ने कहा कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाताओं को मतदान की तरफ लुभाने के लिए विशेष छूट की पहल पर शुरुआत की गई है, ताकि मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेते रहें।
शाहदरा साउथ जोन की उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ कनिका सिंह ने बताया कि लोकतंत्र में हर वोट सभी के लिए मायने रखता है, साथ ही नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करना आवश्यक है।
डॉ सिंह ने कहा कि इस विशेष छूट प्रदान करके हम अधिक-अधिक लोगों को वोट डालने और देश के भविष्य को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने की उम्मीद कर रहें है।
उपस्वास्थ्य अधिकारी डॉ कनिका सिंह ने कहा कि नगर निगम आगामी विधानसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए जोन उपायुक्त अंशुल सिरोही के नेतृत्व में मार्केट एसोसिएशन तमाम सदस्य, होटल, रेस्टोरेंट के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर छूट देने की योजना बनाई गई है,
ताकि होटल, रेस्टोरेंट, मेडिकल स्टोर, पीवीआर सिनेमाघर समेत अनेकों प्रकार पर मतदाताओं के लिए एक आकर्षक छूट दी जाए, साथ ही मतदान करने के बाद हर मतदाता अपनी उगली पर लगे हुए स्याही का निशान को दिखाकर आसानी से छूट का लाभ उठा सकता है।