दिल्ली में किया डबल इंजन की सरकार बनने का दावा
नई दिल्ली।
भारतीय जनता पार्टी के मेरठ सहारनपुर मंडल के MLC विधायक और दिल्ली बुराड़ी विधानसभा के चुनाव प्रभारी श्रीचंद शर्मा शनिवार को पीतम पुरा स्थित वर्धमान फैशन मॉल के कार्यालय पहुंचे। अयोध्या के श्रीराम मंदिर की स्थापना दिवस के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में यहां वर्धमान फैशन मॉल ओनर्स एसोसिएशन की तरफ से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था । यहां बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रीचंद शर्मा ने कई मुद्दों पर अपनी राय बेबाकी से रखी।
प्रेस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने यूपी के सम्भल दंगों से लेकर दिल्ली विधानसभा चुनावों जैसे मुद्दों पर कई अहम बातें कहीं। पिछले दिनों विधान परिषद में संभल के 1978 के दंगों की बात दोबारा उजागर करने की बात पर श्रीचंद शर्मा ने कहा कि मैं ही नहीं पूरा देश 1978 में उस हिंदुओं के नर संहार की सच्चाई जानना चाहता है। जिस तरह वहां से हिंदुओं के साथ बर्बरता कर उन्हें पलायन पर मजबूर किया गया और उनकी ज़मीनों को कब्जा लिया गया , उसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पीड़ित परिवारों के बच्चों को उनका हक मिलना चाहिए। आखिर ऐसा क्या हुआ कि 200 से अधिक हिंदू मार दिए गए। 175 से अधिक मुकदमे लिखे गए और सजा सिर्फ 2 लोगों को। बाकी अधिकांश मुकदमों में जो हुआ वो इस पीढ़ी को जानने का पूरा हक है। उन्होंने बताया कि उन दंगों से पीड़ित कई परिवारों से नोएडा व दिल्ली में मिलने पर जो सच्चाई सामने आती हैं, वो रौंगटे खड़े कर देने वाली हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा और देश के सामने सच्चाई आएगी।
दिल्ली के दिल में हैं पीएम मोदी:
इस दौरान दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की राजधानी की हालत केजरीवाल सरकार ने बद से बद्तर कर दी है। दिल्लीवालो को झूठ और धोखे के अतिरिक्त कुछ नहीं मिला। आज सड़कें और पीने के पानी की स्तिथि ही दयनीय है। प्रदूषण से जनता त्रस्त है। घोटाले और भ्रष्टाचार वाली ये पार्टी ईमानदारी का ढोंग करती है और हर बात के लिए केंद्र सरकार को ज़िम्मेदार बताती है। इसलिए दिल्ली भी अब प्रधानमंत्री मोदी की तरफ देख रही है और इस ‘आप- दा’ सरकार को उखाड़ फेंकने का मन बना चुकी है। आने वाले चुनावों में दिल्ली में भी एक स्थायी और बेहतरीन डबल इंजन सरकार बनेगी और दिल्ली को भी विकास भी तेजी से होगा।
इनकी रही उपस्थिति:
कार्यक्रम में मॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार, महासचिव अनिल कक्कड़, कोषाध्यक्ष राजेश गुप्ता , राजेन्द्र, अभिमन्यु पाण्डेय, खुशीराम, पशुपतिनाथ, जितेंद्र मान,विकास शर्मा, अंकुश सब्बरवाल, प्रदीप,लोकेश, विकास, संतोष, अशोक, मयंक खंडेलवाल, अमरनाथ आदि तमाम लोगों ने प्रसाद वितरण किया।