दिल्ली
विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा जारी योजना में एसस-एसटी वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए विशेष छूट पर फ़्लैट वितरण किए जा रहें है, साथ ही डीडीए के माध्यम से लोगों को अपना आशियाना घर आसानी से मिल सकें।
सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के सक्सेना के निर्देशनुसार विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा एसस-एसटी वर्ग और दिव्यांगजनों के लिए एक नया तोफा पेश करने का विचार विमर्श किया है।
आपको बता दें कि उपराज्यपाल वी.के सक्सेना द्वारा इस योजना को उजागर करने के लिए निगम अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव ने नगर निगम सभी 12 जोन उपायुक्तों को निर्देश पारित किया है कि सभी जोन उपायुक्त अपने स्तर से क्षेत्रों में शिविर कैंपों का आयोजन कराते रहें, साथ ही कैंप के माध्यम से डीडीए द्वारा योजनाओं के संबंध में विभिन्न वर्गों लाभार्थियों और दिव्यांगजनों को विस्तार में जानकारी अवगत कराए, ताकि विभिन्न वर्गों लाभार्थियों और दिव्यांगजनों को विशेष छूट पर फ़्लैटों का लाभ उठा सकें, साथ ही निगम अपने सभी सफाई कर्मचारियों को डीडीए द्वारा जारी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें।
निगम अतिरिक्त आयुक्त जितेंद्र यादव की बातों पर अमल करते हुए शाहदरा उत्तरी जोन के उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री ने सहायक आयुक्त अरुण कुमार को दिशा-निर्देश दिए है
कि सहायक आयुक्त अपनी टीम वर्ग के साथ क्षेत्र में शिविर कैंप का आयोजन करते रहें, ताकि समयनुसार एसस-एसटी वर्ग, दिव्यांगजनों और सफाई कर्मचारियों को विशेष छूट पर फ़्लैटों का लाभ आसानी से उठा सकें।
नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन सहायक आयुक्त अरुण कुमार ने बताया कि उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के आदेशनुसार क्षेत्रों में कैंप लगाने के साथ-साथ जोन कार्यालय परिसर में भी शिविर कैंप लगाया जा रहा है। सहायक आयुक्त कुमार ने बताया कि उपायुक्त कर्नल विनोद अत्री के निर्देश पर सभी निगम अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सरकारी अवकाश वाले दिन शनिवार, रविवार को जोन कार्यालय परिसर सहित पीएम स्वनिधि के तहत विक्रेताओं और पीएम विशकर्मा के कारीगरों के लिए शिविर कैंप का आयोजन किया गया है, साथ ही कैंप के माध्यम से डीडीए द्वारा पीएम स्वनिधि के तहत
विक्रेताओं और पीएम विशकर्मा के तहत कारीगरों को रूबरू कराया गया है। सहायक आयुक्त ने कहा कि नरेला इलाके और लोकनायकपुर में रियायती दरों पर ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ़्लैटों के लिए डीडीए द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई, साथ ही कैंप में लगभग 630 विक्रेताओं ने योजना में अपनी रुचि दिखाई है।
दिल्ली में डीडीए द्वारा विक्रेताओं के लिए एक नया तोफा पेश किया, साथ ही डीडीए द्वारा माधवन वर्गीय हाउसिंग स्कीम फ़्री होल्ड रेजिस्ट्रेशन ओपन की जारी है। निगम अधिकारियों द्वारा सभी विक्रेताओं से अपील की जा रही है कि जल्द-जल्द सरकारी योजना का लाभ उठाए।