गाजियाबाद,
गाजियाबाद में मोदीनगर की कृष्णा कॉलोनी में ताज होटल पर थूक लगाकर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि भास्कर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज का आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें एक व्यक्ति रोटी बनाते हुए थूक रहा है।
किसी ने इसे एक्स पर पोस्ट कर पुलिस से कारवाई की मांग की। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो वीडियो कृष्णा कॉलोनी स्थित ताज होटल का निकला। होटल के बाहर लगे तंदूर में होटल कर्मी रोटी बना रहे हैं।
उक्त व्यक्ति रोटी पर थूक कर उसे तंदूर में डाल रहा था। एसीपी माध्यमिक ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।