गाजियाबाद,
साइबर सरगना लगातार डिजिटल अरेस्ट कर लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। अब नया मामला शालीमार गार्डन निवासी रिटायर्ड शिक्षिका से जुड़ा है। जहां साइबर ठगों ने केस में फंसाने का डर दिखाकर डिजिटल अरेस्ट कर अलग अलग बार में 35 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित द्वारा साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
शालीमार गार्डन निवासी आशा कपूर रिटायर्ड शिक्षिका हैं। साइबर थाने में पुलिस को शिकायत में बताया कि मेरे पास 20 नवंबर को एक अननॉन नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि 2 से 3 घंटे में आपका मोबाइल नंबर बंद हो जाएगा। आपके खिलाफ 143 शिकायतें मिली हैं,
आईसीआईसीआई बैंक में 3 करोड़ रुपये का घोटाला पूजा ने किया है। इन तीन करोड़ की रकम में से आपको 10 प्रतिशत कमीशन दिया है। जहां साइबर ठगों ने धमकी दी कि हमारे पास गिरफ्तारी वारंट है,
आपको जेल जाना पड़ेगा। जिसके बाद कॉल करने वाले ने कहा यह हमारे अधिकारी हैं इनसे बात करो। पीड़िता ने आगे पुलिस को बताया कि अगले दिन बाद 21 नवंबर को सुबह विजयन नाम के युवक का वीडियो कॉल आया। जिसने शिक्षिका को बैंक पहुंचकर खाते की राशि उसके बताए गए खाते में डालने के लिए कहा, जहां पीड़िता ने बैंक से आरटीजीएस के माध्यम से साइबर ठगों द्वारा बताए अकाउंट नंबर में 35 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।