Monday, April 7, 2025
Home Breaking-News 100 करोड़ में बना था 70 साल की गांरटी वाला पुल, कुछ ही महीनों में पड़ी दरार

100 करोड़ में बना था 70 साल की गांरटी वाला पुल, कुछ ही महीनों में पड़ी दरार

by POOJA BHARTI
0 comment

नई दिल्ली।


मुख्यमंत्री आतिशी ने साल 2011 से 2015 के बीच बने नंद नगरी रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडरब्रिज के निर्माण में हुई घोर लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई है। सीएम आतिशी ने नाराजगी जताई और कहा कि करीब 100 करोड़ की लागत से बना पुल जो 70 साल तक चलना था, वो बनने के कुछ महीनों में ही दरारों का शिकार हो गया। सीएम ने लापरवाह अधिकारियों पर सख्त एक्शन के आदेश दिए हैं।

बता दें नंद नगरी रेलवे ओवर-ब्रिज (आरओबी) और अंडर-ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के एक दशक के भीतर ही इसमें बड़ी दरारें आ गईं हैं।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को लिखी चिट्ठी में दिल्ली पर्यटन और परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों को “घोर लापरवाह” बताया है। साथ ही इन लोगों पर पब्लिक की जान जोखिम में डालने और सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप लगाया है।


पत्र में कहा गया है कि इस दोषपूर्ण परियोजना को अंजाम देने वाले डीटीटीडीसी और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की घोर लापरवाही ने न केवल सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया, बल्कि सैकड़ों लोगों की जान भी खतरे में डाल दी।” इस चिट्ठी में लिखा गया है कि एक फ्लाईओवर की औसत आयु 70 वर्ष से अधिक होती है, लेकिन इन पुलों को कम समय में ही तत्काल मरम्मत की आवश्यकता होती है।
पत्र में आगे कहा गया है कि 2019 की परामर्श रिपोर्ट में डेक स्लैब को तत्काल बदलने और भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश के बावजूद कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को टेंडर तैयार करने, ठेका देने और निर्माण कार्य की निगरानी करने वाले सभी अधिकारियों के साथ-साथ परियोजना का मूल्यांकन करने वाली थर्ड पार्टी एजेंसी के खिलाफ जांच शुरू करने का निर्देश दिया है।


उन्होंने कहा कि मैं इस मामले पर अपनी सख्त नाराजगी व्यक्त करती हूं और मुख्य सचिव को निर्देश देती हूं कि वे टेंडर तैयार करने, कार्य ठेका देने और 2011-15 में कार्य के निष्पादन की निगरानी करने वाले सभी अधिकारियों के खिलाफ तुरंत जांच करें। उन्होंने लापरवाही या भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की।

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups