नोएडा,
ग्रेटर नोएडा की सूरजपुर थाना पुलिस की एक व्यक्ति की हत्या करने वाले से आरोपियों से मुठभेड़ हो गई। इस पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। आरोपियों के उस व्यक्ति को बहकाकर अपने साथ ले और फिर उसके बाद उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया ।
दरसअल सूरजपुर थाना क्षेत्र के खोदना खुर्द गांव के जंगल मे देर शाम एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली, मृतक की पहचान देवला निवासी ब्रह्मजीत (50) के रूप में हुई, जोकि 2 दिन से अपने घर से लापता थे। इस मामले में परिजनों की तहरीर मिलने पर गुमशुदा की भी दर्ज की थी, शव मिलने के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जैसे तैसे उन लोगों को समझाया और मामले को शांत करा कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के द्वारा कुछ लोगों पर शक जाहिर किया गया। पुलिस उन लोगों की तलाश में जुट गई। रात में जब थाना सूरजपुर पुलिस खोदना खुर्द तिराहा पर चेकिंग कर रही थी,
तभी एक मोटरसाइकिल पर आते हुये दो संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने चेकिंग के लिये रुकने का ईशारा किया गया लेकिन वह नहीं रुके। पुलिस द्वारा शक होने पर व्यक्तियों का पीछा किया गया, पीछा होता देख एक बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया, जिसमें पुलिस टीम ने फायरिंग की, जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गया।
जानकारी करने पर बदमाश ने अपना नाम हारून पुत्र शब्बीर निवासी खोदना खुर्द बताया। घायल बदमाश का दूसरा साथी गुलशन मौके से फरार हो गया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है।