नई दिल्ली।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के महेंद्र पार्क थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व हुई एक शख्स की हत्या की कोशिश मामले में महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने जिन दो आरोपियों को पकड़ा है उनमें से एक जहांगीर पुरी निवासी, 22 वर्षीय अनुज और दूसरा वीरू उर्फ अजय(उम्र – 20 वर्ष ), लक्की पार्क झुग्गी, जहांगीर पुरी का निवासी है।
शिकायतकर्ता ने दर्ज कराया बयान
16 नवंबर यानि शनिवार को जहांगीर पुरी इलाके में 24 वर्षीय शोएब की हत्या की कोशिश की गई। शोएब जहांगीर पुरी का ही निवासी है। हत्या की कोशिश मामले में महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने घटना स्थल पर मौजूद 21 वर्षीय शाहवाज जो कि सेक्टर-28, गुरुग्राम, हरियाणा का निवासी है, का बयान दर्ज किया। शाहवाज ने बताया कि शनिवार को वह और उसका भाई साहिल अपने दोस्त मोनीश से मिलने के लिए 1-ब्लॉक, जहांगीरपुरी गए थे। वहीं शोएब आया, तो मोनीश अपने घर चला गया। इसके बाद शाहवाज, साहिल और शोएब I-ब्लॉक, जहांगीरपुरी पहुंचे, जहाँ उन्होंने निर्मल और गौतम को पार्क के सामने खड़ा पाया। वहीं पर वीरू और अनुज, जो उन्हें पहले से जानते थे, ग्रे रंग की स्कूटी पर आए। उनके हाथ में बंदूकें थीं और उन्होंने शोएब को कहा कि विशाल से उलझना महंगा पड़ेगा। इसके बाद अनुज ने शोएब पर गोली चलाई, जो उसे नहीं लगी। फिर वीरू ने गोली चलाई, जो शोएब के पेट में लगी और बाहर निकल गई। इसके बाद अनोज और वीरू अपनी स्कूटी वहीं छोड़कर भाग गए।
पुलिस ने विशेष टीम का किया गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए, महेंद्र पार्क थाना के SHO इंस्पेक्टर हरकेश मीना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें SI विजय कुमार, HC रिंकू, HC हीरो और HC विजयवीर शामिल थे। जो कि शालीमार बाग के एसीपी रंजीत ढाका की देखरेख में हुआ।
दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
टीम ने शिकायतकर्ता के बयान पर जांच शुरू की और स्थानीय जानकारी जुटाने के लिए स्रोतों का इस्तेमाल किया। छापेमारी के दौरान, टीम ने गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपियों को जहांगीरपुरी के जील वाला पार्क, संजय एन्क्लेव से गिरफ्तार किया।
घटना की ये रही वजह
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उनके और शोएब के बीच पुरानी दुश्मनी थी, जो इस घटना का कारण बनी।