नई दिल्ली।
नई दिल्ली के मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर चोर को सतर्कतापूर्वक गिरफ्त में लेने का मामला सामने आए है। दरअसल क्षेत्र में हो रही जुर्म की वारदातों पर लगाम कसने के लिए सक्रिय रूप से पुलिस अधिकारियों को पेट्रोलिंग के लिए तैनात किया गया था। जिसमे 04-05.11.24 की रात लगभग 12:25 बजे, हेड कांस्टेबल दिनेश और कांस्टेबल प्रदीप मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे। जब वे गंदा नाला रोड, हडसन लेन के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को सामने से आते हुए देखा। जैसे ही पेट्रोलिंग बाइक की सायरन की आवाज सुनाई दी, वह तेज कदमों से उल्टी दिशा में भागने लगा। लेकिन पुलिस ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए उसे अपने शिकंजे में ले लिया। वह अपने दाहिने हाथ में एक सफेद प्लास्टिक का कट्टा पकड़े हुए था।
आरोपी के पास से बरामद हुआ चोरी का ये सामान
पुलिस के मुताबिक की पहचान सुनील उर्फ टिंकू के रूप में हुई है। जो वेगाबोंड, जीटीबी नगर मार्केट, दिल्ली का रहने वाला है। उसकी तलाशी लेने पर, उसके कब्जे से 01 बटन द्वारा संचालित चाकू मिला और प्लास्टिक कट्टे में एक पानी की मोटर और दो चोरी की एसी पाइप्स मिलीं।
पुलिस ने बताया कि जो पानी की मोटर और AC पाइप्स आरोपी के पास से बरामद हुई है। उसकी शिकायत मुखर्जी नगर पुलिस स्टेशन में ई-एफआईआर नंबर 80118484/24 और 80089005/24 में दर्ज की गई थी।
आरोपी सुनील आदतन और सक्रिय अपराधी है: पुलिस
पुलिस की और से कहा गया कि आरोपी सुनील उर्फ टिंकू आदत से अपराधी और सक्रिय अपराधी है और पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल था। वह आसान पैसे कमाने के लिए अपराध कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को और गहराई से जांचना शुरू कर दिया है।