नई दिल्ली।
दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले की AATS टीम ने 25 वर्षीय रोहित नामक एक शातिर स्नैचर और चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चार चोरी की स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। रोहित पहले भी चोरी और स्नैचिंग के 15 मामलों में शामिल रह चुका है। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने नशे की लत पूरी करने के लिए अपराध का रास्ता चुना था।
गिरफ्तारी और मामले का खुलासा
4 नवंबर 2024 को पुलिस को एक स्नैचर के संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर इंस्पेक्टर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय, हेड कांस्टेबल प्रवीन और कांस्टेबल राहुल की टीम का गठन किया गया। एसीपी रणजीत ढाका के सुपरविजन में टीम ने गैलेक्सी कार केयर, एम ए ब्लॉक, वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में छापा मारा, जहां से रोहित को एक चोरी की स्कूटी (DL 8S BZ 1426) के साथ गिरफ्तार किया गया। जांच में पाया गया कि यह स्कूटी शालीमार बाग थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी।
अन्य चोरी के वाहन भी बरामद
रोहित की गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर टीम ने तीन और चोरी की स्कूटी और दो मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इन वाहनों की चोरी के मामले बेगमपुर, स्वरूप नगर, अशोक विहार और महिंद्रा पार्क थाना क्षेत्र से दर्ज हैं।
आरोपी का इतिहास और बरामद वाहन
रोहित, जो कि उत्तर पश्चिम दिल्ली के उद्यम सिंह पार्क, वजीरपुर का निवासी है, पहले भी 15 मामलों में शामिल रहा है। उसने नशे की लत के चलते अपराध करना शुरू किया था।
बरामद सामान:
04 चोरी की स्कूटियां
02 चोरी की मोटरसाइकिलें
सुलझे मामले:
1. ई-एफआईआर 025819/24 – हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (DL11B-3317) थाना बेगमपुर
2. ई-एफआईआर 028698/24 – टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल (DL5SAM-4154) थाना स्वरूप नगर
3. ई-एफआईआर 030424/24 – होंडा एक्टिवा स्कूटी (DL8SBZ-1426) थाना शालीमार बाग
4. ई-एफआईआर 032688/24 – होंडा एक्टिवा स्कूटी (DL8SAV-9335) थाना अशोक विहार
5. ई-एफआईआर 019678/24 – टीवीएस स्कूटी (DL5SCQ7565) थाना महिंद्रा पार्क
6. ई-एफआईआर 021472/24 – सुजुकी स्कूटी (DL14SV-3713) थाना महिंद्रा पार्क
आरोपी के अन्य मामलों में भी संलिप्त होने की जांच जारी है।