नई दिल्ली।
उत्तर-पश्चिम जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने मुकेश (उम्र 48 वर्ष) नामक एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस चौकी संगम पार्क की टीम ने 31 वर्षीय कुलदीप उर्फ मोटा को मृत पाया है। दोनों ही अपराधियों को विभिन्न मामलों में फरार घोषित किया गया था।
विशेष स्टाफ की मेहनत लाई रंग
उत्तर-पश्चिम जिले की पीओ टीमों को फरार अपराधियों की गिरफ्तारी का विशेष कार्य सौंपा गया था। इसके लिए स्थानीय सूत्रों और खुफिया जानकारी का सहारा लिया गया, जिससे महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे।
घटनाक्रम और कार्रवाई
18 अक्टूबर को पुलिस चौकी संगम पार्क की टीम ने कुलदीप उर्फ मोटा को मृतावस्था में पाया, जिसे पहले कोर्ट द्वारा फरार घोषित किया गया था। इसी क्रम में 2 नवंबर को स्पेशल स्टाफ ने मुकेश को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। दोनों अपराधियों पर विभिन्न आपराधिक मामले दर्ज थे और ये लंबे समय से फरार चल रहे थे।
पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई
गिरफ्तारी और मृत्यु का पूरा ब्योरा संबंधित अदालतों में पेश किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।