नई दिल्ली।
उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सब-इंस्पेक्टर नेताजी सुभाष प्लेस थाने की टीम ने हाल ही में 02 कुख्यात स्नैचर्स को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार आरोपी मोहित और सनी पहले भी 3 मामलों में संलिप्त पाए गए हैं और अपराध में नियमित रूप से सक्रिय रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी बरामद की है। ये आरोपी अपराध के जरिए आसानी से पैसा कमाने के उद्देश्य से स्नैचिंग कर रहे थे।
घटना का पूरा विवरण
2 नवम्बर की रात 11:37 बजे, पुलिस को पेट्रोल पंप के पास प्रेंबरी पुल पर स्नैचिंग की सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की और घटना स्थल पर पहुंची, जहां हेड कांस्टेबल संतोष ने शिकायतकर्ता सुनील, जो कि झरोदा गाँव, बुराड़ी का निवासी है, के साथ मिलकर एक आरोपी मोहित को धर दबोचा। सुनील ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोहित और उसका साथी सनी स्कूटी पर सवार होकर उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे। घटना के वक्त सुनील ऑटो में सवार था और आरोपी सनी मौके से स्कूटी और मोबाइल लेकर भाग निकला।
आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए सब-इंस्पेक्टर महेश कुमार की निगरानी में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में एसआई नीरज, एएसआई अजय, हेड कांस्टेबल संतोष, मदन लाल, सुरेंद्र, कृष्ण और राहुल हुड्डा शामिल थे। एसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में टीम ने कई संभावित स्थानों पर छापेमारी की। इस प्रयास में आरोपी सनी को पकड़ लिया गया, और उसके पास से छीना गया मोबाइल और स्कूटी बरामद की गई।
आरोपियों का अपराधिक इतिहास
पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली और बताया कि वे पहले भी 3 स्नैचिंग मामलों में लिप्त रहे हैं। पुलिस की जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी अपराध के जरिए तेजी से पैसा कमाने की चाह में स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।