नई दिल्ली।
संचार मंत्री ज्योतिराधित्य सिंधिया ने आज कहा कि पिछले दस वर्षों के दौरान देश में मोबाइल फोन की संख्या एक अरब 16 करोड़ से अधिक हो गई है और इंटरनेट कनेक्शन की संख्या भी तकरीबन 95 करोड़ तक पहुंच गई है।
भारतीय मोबाइल कांग्रेस और विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा के उदघाटन सत्र के बाद श्री सिंधिया ने संवाददाताओं को बताया कि ये दोनों कार्यक्रम उपकरण प्रदाता, सेवा प्रदाता और मानक निर्धारकों के बीच समन्वय बनाने के प्रतीक हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पिछला दशक देश के लिए प्रौद्योगिकी आधारित रहा। उन्होंने कहा कि देश 6जी के मानक निर्धारित करने पर काम कर रहा है और इसके लिए 2030 का लक्ष्य तय किया गया है।
उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग और डाटा सेंटर में अग्रणी होगा।