नोएडा।
बेटे का जन्म होने की खुशी में घर के बाहर पटाखे जलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा। पटाखे की आवाज से पड़ोसी इस कदर नाराज हुआ कि उसने सरिया से वार कर उक्त व्यक्ति का सिर फोड़ दिया। पीडि़त के भाई ने आरोपी व उसके साथियों के खिलाफ थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कराया है। मूल रूप से जनपद हरदोई निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि उसका भाई सुमित मिल्क लच्छी गांव में रहता है।
12 अक्टूबर को सुमित के यहां बेटा हुआ। बेटा होने की खुशी में सुमित घर के बाहर पटाखे जला रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला मनोज व उसके साथी मौके पर पहुंचे और पटाखे चलाने का विरोध कर गाली-गलौज करने लगे। सुमित ने जब गाली-गलौज का विरोध किया तो मनोज ने उसके सिर पर लोहे की सरिया से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। झगड़ा होता देखकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।