गोंडा।
खबर गोंडा से है जहां तरबगंज थाना क्षेत्र के बेलसर बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बाजार के बंद मकान में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल बेलसर बाजार में नक्कू मनिहार के बंद घर में जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ था।
उसके पीछे वाले हिस्से में अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा था। पटाखा बनाने में 5 लोग शामिल थे इसमें पटाखा फैक्ट्री का मालिक और 4 अन्य लोग थे। अचानक हुए इस विस्फोट में पांचो लोग बुरी तरह से घायल हो गए और घर का पिछला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। आनन फानन में सभी लोगों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया जहां 2 लोगों आकाश और लल्लू की मौत हो गई। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने दोनो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।
वहीं तीन लोगों का इलाज कराया जा रहा है। घायलों में कृष कुमार और इश्तियाक शामिल है जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीम और पुलिस के अफसरों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया और मलवे को हटवाकर देखा जा रहा है। जिन घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है उनको बेहतर इलाज के लिए रेफर करने की भी तैयारी चल रही है। वहीं इस पूरे मामले की रिपोर्ट डीएम नेहा शर्मा ने तालाब की है और घायलों के इलाज के निर्देश दिए हैं।
एसपी विनीत जायसवाल का कहना है कि अवैध तरीके से एक बंद मकान में जिसमें बाहर से ताला लगा हुआ वहां अवैध तरीके से पटाखा बनाया जा रहा था उसमें विस्फोट हुआ है दो लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है जल्द ही इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। सीएमओ रश्मि वर्मा। ने बताया की बर्न इंजरी है सभी का इलाज कराया जा रहा है।