हल्द्वानी।
हल्द्वानी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रामलीला देखने आए वकील को उसके चचेरे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी पूरा मामला देर रात का है जहां हल्द्वानी कमलुवागांजा क्षेत्र में रामलीला के दौरान एक भाई ने अपने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी, जिससे रामलीला देख रहे लोगों में हड़कंप मच गया और इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोग युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम उमेश नैनवाल है जो पेशे से वकील है जिसकी उसी के भाई दिनेश नैनवाल ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या का कारण पारिवारिक जमीनी विवाद बताया जा रहा है जिसको लेकर दोनों भाइयों में लंबे समय से लड़ाई चल रही थी। वहीं आरोपी दिनेश नैनवाल हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया, सूचना मिलते ही एसएसपी सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं जल्द ही आरोपी की गिरफ्तार कर लिया जाएगा।