गाजियाबाद,
गाजियाबाद में निवाड़ी रोड पर डिफेंस कॉलोनी में एक शख्स का एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस मामले में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। नगर की देवेन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह निवाड़ी रोड पर एटीएम से पैसे निकालने के लिए गए थे। जब वह पैसे निकाल रहे थे तो उनके पीछे 3 युवक खड़े थे। राजपाल सिंह ने बताया कि युवकों ने किसी तरह से मेरा एटीएम कार्ड बदल लिए। जब वह घर पहुंचे तो उनके मोबाइल पर खाते से दो लाख रुपए निकलने का मैसेज आ गया। जब उन्होंने अपने एटीएम कार्ड देखा तो वह बदला हुआ था। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।