गाजियाबाद,
गाजियाबाद के मोदीनगर के गांव सीकरी खुर्द स्थित महामाया देवी मंदिर परिसर में रविवार सुबह प्रसाद चढ़ाने के दौरान दो महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट कर बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। दोनों महिलाओं ने पुलिस से शिकायत की है,
जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है। शिवपुरी कॉलोनी निवासी आकाश शर्मा अपनी पत्नी नेहा के साथ रविवार सुबह प्रसाद चढ़ाने के लिए महामाया देवी मंदिर गए थे। आकाश की पत्नी नेहा सुबह करीब आठ बजे लाइन में खड़ी थीं, तभी उनके गले से किसी ने सोने की चेन चुरा ली। इसके ठीक 30 मिनट बाद, गांव सीकरी खुर्द निवासी स्वाति, जो अपने पति मोहित के साथ मंदिर आई थीं। उसके गले से भी सोने की चेन चोरी हो गई। घटना के बाद महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।