ग्रेटर नोएडा,
ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में प्रेमी-प्रेमिका का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। दोनों का शव रेलवे ट्रैक के पास जंगल में पड़ा हुआ था। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। जिससे यह मामला सुसाइड का लग रहा है। दोनों युवक और युवती बुलंदशहर के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। मामले में सभी बिन्दुओं पर गहनता से जांच करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बताया जा रहा कि युवक युवती बुलन्दशहर के रहने वाले हैं। मृतक युवक की पहचान रितिक (24) निवासी गांव नवादा गिरधपुर थाना गुलावठी और लड़की की पहचान तम्मना भाटी (20) निवासी
रजपुरा मड़पा थाना सिकन्दराबाद के रूप में हुई। जब मृतकों के घर वाले मौके पर पहुंचे और उनसे बातचीत की गई। तो पता चला कि मृतक युवक ने रात में ही अपने मोबाइल फोन से भाई के फोन पर आत्महत्या करने को लेकर मैसेज किया गया था। लव अफेयर के बारे में परिजनों ने बताया कि 1 साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़का एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और वह ग्रेटर नोएडा के सिरसा में रह रहा था। वहीं लड़की एक निजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। मृतक युवक के भाई ने बताया कि युवक ने उसके मोबाइल फोन पर सुसाइड करने का मैसेज किया गया था। उस मैसेज को मृतका के भाई ने पुलिस को प्रोवाइड करा दिया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच पड़ताल करने पर घटना स्थल के आस-पास वोमेटिंग(उल्टियां) होना पाया है। जिससे ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक-युवती ने सुसाइड प्लान करके जहर खाया था। घटना स्थल पर एक मोटरसाइकिल भी खड़ी हुई थी। साथ ही एक बैग भी पड़ा हुआ था। जिससे मृतक और मृतका के परिजनों की जानकारी हुई। इसके बाद उनके परिवार वालों को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर खुद ज्वाइंट सीपी भी पहुंचे। जॉइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक-युवती का शव मिला है।
इस सूचना पर पुलिस अधिकारी और फॉरेसिंक टीम डॉग स्क्वायड के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। यह पूरा मामला आत्महत्या का लग रहा है। कोई जहरीला पदार्थ खाकर इन लोगों ने आत्महत्या की। फिलहाल दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई के द्वारा एक मैसेज भी पुलिस को दिखाया गया है। जिसमें मृतक ने रात में अपनी जीवन लीला समाप्त करने की बात कह कर एक मैसेज किया था। फिलहाल पुलिस के द्वारा सभी पहलुओं पर जांच भी की जा रही है।