मुंबई।
भारतीय म्यूज़िक इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले और अपनी आवाज़ से दुनिया को अपना दीवाना बनाने वाले सिंगर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ये वो वीडियो है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है। ये वीडियो उनके एक लाइव कॉन्सर्ट का है, जिसमें वो एक पाकिस्तानी फैन के साथ स्टेज पर नजर आ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उन्होंने कुछ ऐसी बात कह दी जिससे उनके फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
दिलजीत ने पाकिस्तानी फैन से कही ये बात:
लाइव कॉन्सर्ट के इस वीडियो में जहां लाखों लोग नजर आ रहे हैं तो वहीं एक पाकिस्तानी महिला दिलजीत के साथ स्टेज साझा करते नज़र आ रही हैं। दिलजीत उस महिला से पूछते हैं, ‘आप कहां से हैं?’ महिला जवाब देती है कि वो पाकिस्तान से है। इसके बाद दिलजीत कहते हैं, ‘देखिए, मेरे लिए भारत और पाकिस्तान एक जैसे हैं। ये सरहदें, ये सीमाएं राजनेताओं ने बनाई हैं।’
वो आगे कहते हैं, ‘लेकिन जो लोग पंजाबी बोलते हैं और इस भाषा से प्यार करते हैं, चाहे वो यहां रहते हों या वहां, वो सब मेरे लिए एक जैसे हैं। ऐसे में जो मेरे देश भारत से आए हैं उनका भी स्वागत है और जो पाकिस्तान से आए हैं उनका भी बहुत स्वागत है, संगीत तो शेयर होता ही है।’
दिलजीत के बयान पर फैंस की प्रतिक्रिया:
वहीं, जैसे ही इस कॉन्सर्ट का वीडियो सामने आया लोगों ने दिलजीत दोसांझ को खरी खोटी सुनाई। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘शर्मनाक बयान। मुझे उम्मीद है कि उनके पूर्वजों को याद होगा (उन्हें याद नहीं है) कि पाकिस्तान से सिखों को लेकर कौन सी ट्रेन आई थी।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘वो देश प्रेमी नहीं पैसों के प्रेमी है…’
एक और यूजर ने लिखा, ‘दिलजीत भाई किस भ्रम में जी रहे हो… हमारा पूरा सिख समुदाय पाकिस्तान और अफगानिस्तान से खत्म किया जा रहा है और तुम पीआर स्टंट खेल रहे हो…’ इन सारे कमेंट्स को पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि दिलजीत ने अपने फैंस का दिल तोड़ दिया है, हालांकि इस मामले में दिलजीत की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।