मुंबई।
बॉलीवुड के सुपरस्टार और अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले गोविंदा के पैर में गोली लगने का मामला सामने आया है। ये हादसा गोविंदा की खुद की लाइसेंस रिवॉल्वर से हुआ है। पुलिस के मुताबिक हादसे के तुरंत बाद ही यानि की आज 1 अक्टूबर मंगलवार की सुबह एक्टर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गलती से दब गया ट्रिगर
रिपोर्ट्स की मानें तो सुपरस्टार को तड़के 4.45 बजे गोली लगी है। एक्टर सुबह बाहर जाने के लिए तैयार हो रहे थे और वह अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को चेक कर रहे थे। इसी दौरान गलती से उनके हाथ से ट्रिगर दब गया और रिवॉल्वर चल गई और गोली सीधा गोविंदा के घुटने पर जाकर लगी।
गोविंदा की मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया है कि गोविंदा कोलकाता जाने के लिए तैयार हो रहे थे और अपनी गन चेक कर रहे थे कि गोली चल गई और उनके पैर में जा लगी। मैनेजर के मुताबिक गोविंदा के पैर से गोली को निकाल दिया गया है और उनकी हालत ठीक है।
कांग्रेस का दामन छोड़ शिवसेना में शामिल हुए गोविंदा
गोविंदा एक एक्टर होने के साथ-साथ एक्टर राजनेता है भी हैं। हाल बीते आम चुनाव में गोविंदा ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे की सरकार का दामन थामा था। पूर्व कांग्रेस नेता गोविंदा ने मौजूदा साल में ही शिव सेना ज्वॉइन की है।
बता दें, गोविंदा 80 के दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे हैं। वहीं, बीते कुछ सालों से गोविंदा फिल्मी की दुनिया से दूर राजनीति में सक्रिय हैं।गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी हैं, जिसमें हीरो नंबर 1, राजा बाबू, आंटी नंबर वन, आंखें, कुली नंबर 1 समेत कई फिल्में शामिल हैं।