नोएडा।
Tractor collides with car in Noida, 4 killed :- नोएडा में एक कचरे से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को रौंद दिया। ट्रैक्टर और कार की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार में सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना सेक्टर 12 के पास की है। रविवार की रात को अल्टो कार (डीएल 7 सीएन 8520) से न्यू कुंडली थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले मोहित पुत्र शंकर लाल, विशाल पुत्र राजकुमार, मनीष पुत्र किशन सिंह, बिट्टू पुत्र हरीश, उत्तम पुत्र लक्ष्मी प्रसाद खाना खाने के लिए नोएडा आए थे। खाना खाने के बाद रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि 2 बजे कार सवार दिल्ली जा रहे थे। इसी दौरान थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 के पास ट्रैक्टर से कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में मोहित, विशाल, हिमांशु उर्फ बिट्टू, मनीष की मौत हो गई। वहीं, कार में बैठे उपरोक्त को चोटें आई हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
नोएडा पुलिस ने बताया कि उत्तम की तहरीर पर सेक्टर 24 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके साथ ही क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है।