गाजियाबाद।
गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश बुलंदशहर का रहने वाला है। इस पर दो दर्जन से अधिक दिल्ली और गाजियाबाद में संगीन मुकदमें कायम है। बताया जा रहा है कि यह बदमाश खास तौर से अकेली जा रही महिलाओं से लूट किया करता था।
गाज़ियाबाद में एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया, ‘थाना लिंक रोड पुलिस रोजाना की तरह चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान राधा कुंज ब्रिज विहार की तरफ से आने वाले रास्ते पर रेलवे पुल कड़कड़ मॉडल के नीचे एक संदिध बाइक आती दिखाई दी। जिनको रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस की चेकिंग को देखकर बदमाश बाइक को वापस घूमाने लगे और गिर गए। गिरने के बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में भी एक बदमाश घायल हुआ है।
वहीं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। घायल बदमाश का नाम बबलू पाल उर्फ लकी उर्फ विक्की उर्फ अक्की उर्फ नोनू है जो बुलंदशहर का रहने वाला है। पकड़े गए बदमाश पर दिल्ली और गाजियाबाद में लूट और चोरी के दो दर्जन मुकदमें कायम हैं। इसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसने कुछ दिन पहले ही थाना क्षेत्र में महिला से चैन की लूट को अंजाम दिया था।