जयपुर।
राजस्थान में एक और क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाला सामने आया है। फिक्स डिपॉजिट और रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश का झांसा देकर हजारों लोगों से 50 करोड़ रुपए से अधिक ठग लिए गए।
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड निम्बल क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड ने साल 2014 में जयपुर में ऑफिस खोला था। ठगी का मास्टरमाइंड ब्रह्मपाल बताता था कि उसकी सोसाइटी केंद्र सरकार से रजिस्टर्ड है। कंपनी 6 साल में पैसा डबल कर देगी।
बड़े स्तर पर ठगी को अंजाम देने के लिए उसने भारी कमीशन का लालच देकर एजेंट का नेटवर्क तैयार किया। एजेंटों ने मल्टीलेवल मार्केटिंग की तर्ज पर सेमिनार बुलाकर लोगों को अपने नीचे निवेश करवाने पर रॉयल एनफील्ड से लेकर लग्जरी कार गिफ्ट करने का झांसा दिया।
एजेंट भरोसा दिलाने के लिए निवेश का बॉन्ड देते थे। लोगों ने मोटी कमाई के चक्कर में ब्याज पर रुपए लेकर निवेश करना शुरू कर दिया था। जैसे ही फिक्स डिपॉजिट मैच्योर होने का समय आया, कंपनी भाग गई। पीडि़त अपने पैसों की वापसी के लिए थानों के चक्कर लगा रहे हैं।