फरीदाबाद।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेशके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फरीदाबाद पहुंचे। फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।इस दौरान उन्होंने देश के विभाजन और आतंकवाद का जिम्मेदार कांग्रेस को ठहराते हुए कई सवाल खड़े किए। योगी आदित्यनाथ ने कश्मीर की अनुच्छेद 370 और राम मंदिर का भी जिक्र किया। उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस के पिछले सरकार पर भी सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके राज में भू-माफिया सक्रिय थे, भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए।
योगी आदित्यनाथ की रैली में सभा ने ‘जय श्रीरामके नारे लगाए।
फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह रामलला की धरती से फरीदाबाद पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रामलला की जन्मभूमि के लिए हिंदुओं ने 76 बड़ी लड़ाइयां लड़ी। लाखों हिन्दू, सिखों ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए बलिदान दिया। मगर कांग्रेस ने विवाद खड़ा करवा कर राम मंदिर नहीं बनने दिया। कांग्रेस जिस विवाद का समाधान 65 साल में नहीं करवा पाई, उसे पीएम मोदी ने समाप्त कर दिया। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या कांग्रेस कभी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा पाती।सीएम योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा किदेश की जितनी भी समस्याएं हैं, वह कांग्रेस ने दी। देशको विभाजन की त्रासदी से लेकर आतंकवाद तक कीसमस्या कांग्रेस की देन हैं। योगी ने कहा कि अब 370को हटाने का परिणाम है, कि उन्हें मौलवी भी राम-रामकहते हैं।