Thursday, December 26, 2024
Home दुनिया 45 करोड़ में बनी ऐसी महा बकवास फिल्म, जिसने भी देखी दीवार पर सिर देकर मारना शुरू कर दिया

45 करोड़ में बनी ऐसी महा बकवास फिल्म, जिसने भी देखी दीवार पर सिर देकर मारना शुरू कर दिया

by POOJA BHARTI
0 comment

मुंबई।

एक फिल्म को बनाने में जहां बेहिसाब पैसा पानी की तरह खर्च होता है तो वहीं, लोगों का खून पसीने जितना हार्डवर्क भी लगता है। बस फर्क इतना होता है कि कुछ छोटे बजट में बनकर तैयार हो जाती हैं और कुछ बहुत हाई बजट में बनती हैं। महीनों की मेहनत के बाद फिल्ममेकर्स फिल्म को पर्दे पर रिलीज करते हैं। ‘राधे श्याम’, ‘आदिपुरुष’,’सम्राट पृथ्वीराज’, ‘गणपत’ ऐसी कई फिल्में हैं, जिनके नाम का शोर बहुत हुआ, लेकिन रिलीज होते ही फिल्म मेकर्स को तगड़ी चपत लग गई। लेकिन क्या आप उस फिल्म को बारे में जानते हैं, जिसका बजट 45 करोड़ था और फिल्म 1 लाख रुपये भी पर्दें पर कमा नहीं पाई थी.

ये फिल्म सिनेमाघरों में कब आ गई और कब चली गई किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई। 45 करोड़ में बनकर तैयार हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 लाख का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। फिल्म इतनी महा बकवास कि जिसने भी देखी दीवार पर सिर देकर मारना शुरू कर दिया।

साल 2023 में ये फिल्म रिलाज हुई थी। फिल्म को नवंबर में मेकर्स ने बिना किसी शोर-शराबे के रिलीज किया। ये फिल्म थी सस्पेंस-थ्रिलर ‘द लेडी किलर’। फिल्म में अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर जैसे सितारे नजर आए थे, लेकिन फिल्म लोगों को सिनेमाघरों तक खींचकर में कामयाब नहीं रही।

ओटीटी कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, इसे दिसंबर में ओटीटी पर रिलीज किया जाना था। यानी, रिलीज से पहले फिल्म को 4-5 हफ्ते थिएटर्स में भी चलाना था। मेकर्स नहीं चाहते थे कि ‘द लेडी किलर’ की ओटीटी रिलीज में कोई पंगा हो।

फिल्म को पूरी होने से पहले ही रिलीज कर दिया गया

अजय बहल ने कहा था कि उन्होंने बिना किसी प्रमोशन के ये फिल्म अधूरी ही रिलीज कर दी थी। इसकी वजह थी फिल्म का ओटीटी कॉन्ट्रैक्ट। मेकर्स ने ओटीटी कॉन्ट्रैक्ट के फेर में फिल्म आधी-अधूरी ही रिलीज कर दी गई। फिल्म की स्क्रिप्ट 117 पन्नों की थी, लेकिन आखिरी के 30 पन्ने शूट ही नहीं हो पाए। फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग सितंबर-अक्टूबर में पूरी हो चुकी थी और आखिरी हिस्सा नवंबर में शूट होना था।

इसलिए मेकर्स ने अधूरी फिल्म, बिना किसी प्रमोशन के सिनेमाघरों में रिलीज कर दी। इसका असर ये हुआ कि 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 70 हजार की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर सिमट गई.

You may also like

Leave a Comment

Our Company

“हमारा न्यूज़ पोर्टल ताज़ा ख़बरों, उत्तेजक रिपोर्ट्स और गहराई से लिखे लेखों का एक संग्रह है। हम आपको जानकारी से लैस, विचारशीलता से भरपूर और समर्थनीय पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं। हम आपके लिए सत्यता, विश्वासनीयता और गुणवत्ता को प्राथमिकता देते हैं।”

Laest News

@2024 – All Right Reserved. Designed and Developed by KGS Groups