ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के चीरसी गांव में रात में अचानक गांव में अजगर दिखने से हड़कंप गया। जैसे ही लोगों ने उस अजगर को देखा तत्काल प्रभाव से उन्होंने 112 नंबर पर इसकी सूचना दी। जिसके बाद डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चीरसी गांव से रात में कुछ लोगों के द्वारा डायल 112 पर सूचना दी गई कि गांव में 15 फीट लंबा अजगर निकल आया है, जिसकी वजह से लोग काफी डरे हुए हैं।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने पाया कि गांव में ही सड़क पर एक 15 फीट लंबा अजगर वहीं पर लेटा हुआ था, जहां पर गांव वालों की भारी भीड़ भी लगी हुई थी। इतने लंबे अजगर को देखकर ग्रामीण काफी दहशत में थे। पुलिस ने अजगर को देखने के बाद तत्काल प्रभाव से इसकी सूचना वन विभाग को टीम को दी। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और अजगर का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम अजगर को अपने साथ ले गई।
दहशत के कारण गांव में मची अफरा तफरी
हालांकि जितनी देर अजगर गांव में रहा, उतनी देर पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा। गौरतलब है कि अभी एक हफ्ते पहले ही जारचा थाना क्षेत्र के एक गांव में भी इसी तरह से 20 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया था। जिसने नीलगाय के बछड़े को अपने कब्जे में लेकर उसको मौत के घाट उतार दिया था। हालांकि वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर का रेस्क्यू कर लिया था।