यूपी।
गाजियाबाद में आजकल ऐसा गैंग सक्रिय है, जो पॉश सोसाइटियों में मंदिरों को निशाना बना रहा है। ताजा मामला राजनगर एक्सटेंशन की एस सी सी हाइट्स सोसाइटी का है। यहां बुधवार रात 1.54 बजे सोसाइटी के मंदिर में चोर घुस आए। वे मंदिर परिसर में रखी दो दान पेटियां चुराकर ले गए। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक चोर दानपेटी को उठाकर ले जाता दिखा है। इस घटना को लेकर रेजिडेंट्स में आक्रोश है।
करीब एक महीने पहले राजनगर एक्सटेंशन की देविका स्काइपर सोसाइटी में दीवार फांदकर चोर अंदर घुसे। लोहे की नुकीली वस्तु से दानपात्र उखाड़ा और उठाकर ले गए। इससे पहले 10 अगस्त की रात यूनियन हाइट्स सोसाइटी में चोर दानपात्र ही उठाकर ले गए थे। वो दीवार फांदकर सोसाइटी में घुसे और ऐसे ही फरार हो गए। 11 अगस्त की रात नंदग्राम थाना क्षेत्र की स्टार रामेश्वरम सोसाइटी में चोर पीछे के रास्ते से घुसे। पहले मंदिर के स्टोर का ताला तोड़ने की कोशिश की। फिर मंदिर के अंदर सीसीटीवी कैमरे के ऊपर कपड़ा डालकर दानपात्र को उखाड़कर ले गए। 12 अगस्त की रात हिमालय तनिष्क सोसाइटी में चोरों ने धावा बोला और दानपात्र चुराकर ले गए। इन सभी घटनाओं का पैटर्न एक जैसा है। चोरों ने किसी भी दानपात्र का ताला नहीं तोड़ा, बल्कि वे उसको पूरा ही उठाकर ले गए। ऐसे में अधिक संभावना यही है कि एक ही गैंग ने इन चारों घटनाओं को अंजाम दिया है।