नई दिल्ली।
राजधानी दिल्ली में नगर निगम के कार्यों को लेकर सियासी हलचल तेज होती जा रही है। जहां एक और दिल्ली नगर निगम में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी दिल्ली में स्वच्छता को बनाए रखने के दावे पर वाह वाही बटोरती नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर नज़ारा कुछ और ही देखने को मिल रहा है। शहर में जगह जगह कूड़े का ढेर, गंदगी और लगातार बारिश के कारण पानी इकट्ठा होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डेंगू के कारण एक शख्स की मौत
इसके अलावा शहर में गंदगी और जगह जगह जल भराव होने के कारण डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी भी तेजी से फैल रही है, जिसकी वजह से लोग बीमारी का शिकार हो रहे हैं। अभी हाल ही में ताजा मामला डेंगू का सामने आया है जिसमे एक शख्स की डेंगू की चपेट में आने से मौत हो गई। जो कि अब ये बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है।
सरकार और एमसीडी की खुली पोल

दिल्ली में कई इलाकों में मची गंदगी और खराब सफाई व्यवस्था ने सरकार और MCD की पोल खोल के रख दी है। अगर सरकार की बात की जाए तो सरकार एक दूसरे पर दोषारोपण करती दिख रही है और एमसीडी(MCD) अपना पलड़ा झाड़ती नज़र आ रही है। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
मनीष सिसोदिया की विधानसभा में सफाई व्यवस्था जर्जर
एमसीडी पार्कों की बात की जाए तो आप नेता मनीष सिसोदिया की विधानसभा स्थित विनोद नगर भी गंदगी और बदबूदार जगह का विषय बना हुआ है। दरअसल विनोद नगर के सरकारी मॉडर्न स्कूल के सामने बने पार्क में जब गंदगी और जमा पानी की शिकायत मिली तब मौके पर पहुंच कर देखा तो दृश्य कुछ और ही था। वो पूरा पार्क नाले के गंदे पानी से भरा पड़ा था मानो पार्क नहीं कोई तालाब हो। जिसमे मच्छर पनप रहे है और लम्बे समय से नाले का सारा गन्दा पानी पार्क में छोड़ा जा रहा है जिसकी वजह से चारो और गन्दगी और बदबू फैली हुई है जहाँ से रोजाना हजारों की संख्या में लोग स्कूल से घर जाते है और गंदगी और बदबू दार जगह से गुजरने को मजबूर है जिसकी वजह से आम लोगों में बीमारी होने का डर बना हुआ है।
पूर्वी दिल्ली से रवि कुमार की रिपोर्ट।