मुंबई।
हॉरर फिल्म देखने का तो अपना मजा ही अलग है लेकिन जब बात डरावने सीन को देखने की जाए तो यही मजा सज़ा बन जाता है। क्योंकि डरावने सीन्स देखते ही रूह कांप उठती है। मुंह से चीखें निकलनी शुरू हो जाती है। मानो जैसे हमारे ही आस पास कोई हो।अभी हाल ही में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। इससे पहले अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म शैतान भी आई थी। इसमें भी काफी डरावने दृश्य थे। इससे पहले भी और कई ऐसी हॉरर फिल्में आ चुकी हैं जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।
हॉलीवुड के आगे बॉलीवुड पड़ गया फीका
लेकिन हां चाहे जो भी कहो या बात चाहे जो भी हो, बॉलीवुड हॉलीवुड के आगे हर तरीके से फीका है। ऐसा इसलिए क्योंकि जो दहशत हॉलीवुड की फिल्मों में है वो बॉलीवुड की फिल्मों में नहीं। मगर बॉलीवुड में एक ऐसी भी हस्ती है जिन्हे बॉलीवुड की दहशत कहा जाता है, वो और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड में दहशत मचाने वाले Ramsey Brothers हैं। सच में, इन्होंने बॉलीवुड में इस कदर देशशत फैलाई कि इनकी फिल्म देखने वाला हर इंसान खौफ में जीने लगा। लेकिन जब बात हॉलीवुड पर आ जाए तो तो फिर बॉलीवुड की दहशत भी फीकी पड़ जाए।
फिल्म इतनी डरावनी कि मुंह से चीख निकल पड़ी
आज हम आपको एक ऐसी हॉरर फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका बजट सिर्फ 6 लाख था लेकिन कमाई के मामले में तो उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस फिल्म के सीन इतने डरावने थे कि देखने वालों के मुंह से चीख निकल पड़ी। आइए जानते हैं उस फिल्म के बारे में…
ये है फिल्म का नाम
हम जिस हॉरर फिल्म की बात कर रहे हैं वो एक हॉलीवुड मूवी है जो साल 2007 में आई थी। फिल्म का नाम ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ है जिसके डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं ओरेन पेली। फिल्म के सीन की बात करें तो वो बहुत ही डरावने हैं जिन्हें देख हर किसी की चीख निकल जाए। ऐसे में हमारी तो यही राय है कि कमजोर दिलवाले इसे बिल्कुल भी न देखें।
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी की बात करें तो ‘पैरानॉर्मल एक्टिविटी’ की कहानी जो एक कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। ये कपल अपने ही घर में अजीब-अजीब घटनाओं को नोटिस करते हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा होता कि ये सब क्या हो रहा है ऐसे में वो इन घटनाओं को कैमरे में कैद करने के लिए अपने पूरे घर में सीसीटीवी लगवा लेते हैं। हालांकि इसके बाद वो और भी परेशान हो जाते हैं क्योंकि भूतिया घटनाएं और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं।
इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2007 में आया था। फिल्म का बजट सिर्फ 6 लाख था, लेकिन उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 800 करोड़ कमा डाले। इसके बाद तो फिल्म के सीक्वल बनने का सिलसिला जारी हो गया और 2007 से लेकर 2021 तक मूवी के 6 सीक्वल बन चुके हैं।