गाजियाबाद में भाजपा विधायक का आरोप- एक्सपोर्ट फैक्ट्री से जुड़ा है कपिल सिब्बल की पत्नी का नाम
गाजियाबाद।
गाजियाबाद में लोनी क्षेत्र से भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर ने मंगलवार को एक्स पर एक पोस्ट डालकर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने कहा है कि साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री के अंदर गोवंश का कटान हो रहा है। उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल की पत्नी का नाम इस एक्सपोर्ट कंपनी से जुड़ा है। इन आरोपों के बाद पुलिस ने फैक्ट्री में पहुंचकर जांच की और कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक्स पर लिखा- साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में बंद पड़ी फैक्ट्री में बड़े पैमाने पर गोवंशों का कटान हो रहा है। जब गोरक्षक जान जोखिम में डालकर इसका पर्दाफाश करते हैं तो गाजियाबाद पुलिस उल्टा उन पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही है। वाह वायसराय साहब। विधायक ने ये पोस्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए लिखा- मुख्यमंत्री स्वंय गो-भक्त हैं और गौ-संवर्धन के प्रबल पक्षधर हैं, लेकिन कठोर कार्रवाई की बजाय पुलिस घंटों फैक्ट्री के ताले खुलने का इंतजार कर रही है। क्या कांग्रेस के बड़े नेता कपिल सिब्बल की पत्नी का नाम इस अर्शिया एक्सपोर्ट में जुड़ा होने के कारण फैक्ट्री को संरक्षित करने का काम कर रहे हैं और गोभक्तों को धमकाने का? भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने इस पोस्ट के साथ एक फोटो और एक वीडियो भी अटैच किया है। वीडियो एक्सपोर्ट फैक्ट्री के अंदर की है। इसमें कुछ मांस के पैकेट नजर आ रहे हैं। वहीं तस्वीर में विधायक ने सफेद रंग के मांस को गोमांस बताया है। विधायक सहित हिन्दू संगठनों के इन गंभीर आरोपों के बाद गाजियाबाद पुलिस की एक टीम सोमवार शाम को अर्शिया एक्सपोर्ट कंपनी में पहुंची, जो साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में है। यहां पर मीट एक्सपोर्ट करने का काम चल रहा था। पुलिस ने फ्रीजर से मांस के कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। इसके अलावा फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट से भी यहां आकर जांच करने के लिए कहा गया है। फिलहाल इस मामले में किसी ने भी पुलिस में लिखित शिकायत नहीं की है। पुलिस जांच में पता चला है कि ये सिर्फ एक्सपोर्ट कंपनी है। यहां पर मांस का कटान नहीं होता। दूसरी जगहों से कटा हुआ मांस यहां पर आता है। उसकी प्रोसेसिंग और पैकेजिंग होती है। इसके बाद मांस की सप्लाई छोटे-छोटे पैकेट्स में विदेशों तक होती है। पुलिस सूत्रों ने बताया- वर्तमान में इस फैक्ट्री का संचालन शालीमार गार्डन क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति का रहा था। उसका पूर्व के संचालक से कुछ विवाद है। ये विवाद कोर्ट में भी चल रहा है।