नई दिल्ली।
नई दिल्ली के एम्स में मंगलवार को तंबाकू सेवन उपचार क्लिनिक की शुरुआत की गई। क्लीनिक का उद्घाटन एम्स अस्पताल के निदेशक प्रोफेसर एम श्रीनिवास के द्वारा किया गया। तंबाकू और स्मोकिंग की लत से जूझ रहे लोग इस क्लीनिक में पहुंचकर डॉक्टरों से चिकित्सकीय सलाह ले सकेंगे डॉक्टर के द्वारा मरीजों की मानसिक काउंसलिंग के साथ-साथ दवाई भी दी जाएगी। हर मंगलवार को क्लिनिक चलेगा सुबह 8:30 से सुबह 11:00 तक पंजीकरण होगा। इस क्लिनिक को एम्स अस्पताल के राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी की पांचवी मंजिल ए विंग में पलमोनरी मेडिसिन विभाग के कमरा नंबर 519 और 526 में चालू किया गया है।
आंकड़ों की माने तो पूरे देश भर में तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों के आंकड़े लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। तंबाकू के सेवन से हर साल दुनिया में करीब 8 मिलियन से अधिक मौते होती हैं । यहां तक की केवल भारत में तंबाकू के सेवन से हर साल 1.3 मिलियन से अधिक लोग अपनी जान गवा देते हैं।