नई दिल्ली।
अब दिल्ली वाले घर बैठे ईलाज की सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग टेली मेडिसिन सेवाएं शुरू की हैं। इस सेवा के माध्यम से लोग आंख, नाक, कान, गला, त्वचा, हड्डी और बच्चों से संबंधित बीमारियों का घर बैठे ही इलाज करा सकेंगे। दिल्ली की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) डॉक्टर वंदना बग्गा ने बताया कि इस योजना के तहत मरीजों को एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति के द्वारा भी इलाज की सुविधा मिलेगी।
यह सुविधा सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 से 2 बजे तक और शनिवार को सुबह 9 से 1 बजे तक मिलेगी। इस समय अवधि में कोई भी मरीज फोन करके डॉक्टर से परामर्श ले सकता है। इस सेवा के बारे में विभाग जल्द ही जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। इस सुविधा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सरकार ने 75 डॉक्टर और 67 लिंक अधिकारियों को लगाया है। यह मरीज को वीडियो कॉल पर इलाज का परामर्श और सलाह देंगे।
ये है पूरा प्रोसेस:
यह सुविधा पाने के लिए पहले केंद्र सरकार के संजीवनी पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के दौरान फोन पर एक ओटीपी आएगा। इसके बाद पंजीकरण में मरीज की सारी जानकारी भरनी होगी। लॉग इन करने के बाद मरीज को अपनी जांच से संबंधित कोई रिपोर्ट और मेडिकल रिकॉर्ड देना होगा। यह जानकारी देने के बाद मरीज से वीडियो कॉल का समय पूछा जाएगा। इसके बाद मरीज द्वारा बताए गए समय पर फिर डॉक्टर का वीडियो कॉल आएगा और डॉक्टर मरीज से बातचीत करेंगे और उसकी समस्या पूछेंगे। फिर मरीज पोर्टल से अपनी इलाज की पर्ची डाउनलोड कर सकेगा। पर्ची पर डॉक्टर की सलाह और इलाज के लिए दवाइयां लिखी होंगी।