लखनऊ।
Five killed, 24 injured as three-storey building collapses in Lucknow :- राजधानी में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से मलबे में दबकर पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 24 लोग घायल हो गए। मलबे में कई अन्य लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। जिसको लेकर देर रात तक राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को लोक बंधु अस्पताल, ट्रामा सेंटर और अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे पर सीएम योगी और रक्षामंत्री ने भी शोक दुख जताया है।
जानकारी के अनुसार, सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में आशियाना निवासी राकेश सिंघल की हर मिलाप नामक तीन मंजिला बिल्डिंग में मोबिल आयल, गिफ्ट आइटम और दवा गोदाम है। शाम करीब 4 बजे बिल्डिंग का आधा हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय उसके अंदर कई लोग मौजूद थे और बिल्डिंग के अंदर काम चल रहा था। जिससे बिल्डिंग के अन्दर मौजूद मजदूर नीचे दब गए और चीख पुकार मच गई। आनन फानन सूचना पुलिस को दी गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी:
सूचना के बाद कृष्णा नगर, आशियाना, बिजनौर और सरोजनीनगर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचे। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को बुलाकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। देर शाम करीब 8 बजे तक बिल्डिंग के अंदर दबे 30 लोगों को बाहर निकाला जा चुका था। निकाले गए लोगों की देर शाम तक ठीक से पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस उनकी पहचान करने में जुटी है। मलबे से निकाले गए लोगों में से 5 की मौत हो चुकी है। पंकज तिवारी (40), धीरज गुप्ता (48), अरुण सोनकर (28) और जसमीत साहनी की हादसे में मौत हुई है।
ट्रक के टकराने से हुआ हादसाः
नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने बताया कि घटना में पांच व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। 24 घायलों का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया किया गया था, जिसकी ले जाते समय मृत्यु हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एक दिन पहले माल उतारने के दौरान बिल्डिंग से ट्रक टकरा गया था। इसके बाद शनिवार को भी माल उठाने के दौरान एक ट्रक से टक्कर हुई। इसकी वजह से यह हादसा हुआ है।