मोदीनगर।
गाजियाबाद के मोदीनगर थाना भोजपुर के चुड़ियाला गांव में गेहूं चोरी के शक में दबंगों ने तीन मजदूरों को पेड़ से बांधकर 2 घंटे तक पिटाई की। आरोपियों ने मजदूरों को यातना देने के बाद गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी दी और ट्यूबवेल पर फेंक कर फरार हो गए । घायल मजदूरों को उपचार के लिए मोदीनगर सीएससी भेजा गया। पुलिस ने दबंगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है ।
गांव चुड़ियाला निवासी सचिन गांव के ही एक युवक के पास ही काम करते हैं । उसके साथ अन्य युवक भी काम करते हैं। सचिन ने बताया कि आरोपी युवक ने शनिवार शाम कॉल कर किसी काम के बहाने उसे अपने पास बुलाया। सचिन वहां पहुंचा तो आरोपी के तीन अन्य दोस्त भी उसके साथ थे । आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए सचिन को बंधक बना लिया और सचिन से कॉल कर उसके दो दोस्त विकास व अभिषेक को भी बहाने से वहीं बुला लिया। ये लोग तीनों को बंधक बनाकर एक्सप्रेसवे की तरफ ले गए और उन्हें पेड़ से बांधकर दिया। आरोपियों ने सचिन विकास और अभिषेक पर कुणाल के घर से गेहूं व नगदी चोरी करने का आरोप लगाते हुए उनकी पिटाई शुरू कर दी।
आरोपियों ने चोरी के शक में 2 घंटे तक पेड़ से बांधकर बेरहमी से पिटाई की। आरोपी बेहोश होने तक तीनों को पीटते रहे। बेहोश होने के बाद आरोपी तीनों को एक ट्यूबवेल के पास फेंक कर फरार हो गए । घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया है । बताया गया है कि आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं । पहले भी कई लोगों की पिटाई कर चुके हैं ।