नई दिल्ली।
पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैंकूवर स्थित घर के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है। हालांकि इस बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विक्टोरिया आइलैंड इलाके में गायक के घर के पास हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई-रोहित गोदारा गिरोह ने ली है। यह हमला ए.पी. ढिल्लन और सलमान खान के साथ बनाई गई म्यूजिक वीडियो ‘ओल्ड मनी’ रिलीज होने के कुछ हफ्ते बाद हुआ।
फायरिंग में गोल्डी बरार गैंग का हाथ : सुरक्षा एजेंसी
आपको बता दें कि ‘ब्राउन मुंडे’ और ‘विद यू’ जैसे गानों के लिए मशहूर पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लन के घर के बाहर हुई फायरिंग को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि स पूरे मामले के पीछे गोल्डी बरार गैंग का हाथ हो सकता है। हालांकि, जांच जारी है। अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है।
एपी ढिल्लों का असली नाम है ये !
एपी ढिल्लों का असली नाम अमृतपाल सिंह ढिल्लों है, एपी एक सिंगर, रैपर और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक में खूब नाम कमाया है. उनके फेमस गानों में ‘ब्राउन मुंडे’, ‘एक्सक्यूज’ और ‘समर’ शामिल हैं.