नई दिल्ली।
रविवार से आम आदमी पार्टी द्वारा “आपका विधायक आपके द्वार अभियान” शुरू हो गया है। इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी के सभी विधायक अपनी-अपनी विधानसभा क्षेत्र में लोगों के घर जाएंगे और उनसे समस्याओं पर बात कर उनका निदान करेंगे। बताया जा रहा है कि इस अभियान की पूरी कमान पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के हाथ होगी।
पार्टी के इस कैम्पेन को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं। ऐसे में कांग्रेस बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने विभिन्न अभियान के तहत अपने चुनाव अभियान को तेज कर दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी भी चुनाव की तैयारी में जुटी है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाले के आरोप में 17 माह बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की कमान संभाली है। वह जनता के बीच पदयात्रा निकालकर लोगों से मिल रहे हैं। मनीष सिसोदिया भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।
विधायकों को हैं खास निर्देश:
पार्टी सूत्रों की मानें तो इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों को खास निर्देश दिए हैं। विधायकों से कहा गया है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम किए हैं वह जनता के बीच रखेंगे। काम के बदले वोट मांगेंगे। इसके साथ ही भाजपा द्वारा एजेंसियों का दुरुपयोग कर दिल्ली की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डालने का आरोप लगाते हुए जनता से वोट मांगेंगे। दिल्ली में अच्छी शिक्षा चिकित्सा के साथ मुफ्त बिजली, पानी और बसों में महिलाओं के फ्री सफर के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह महिला सम्मान राशि देने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद महिलाओं को सम्मान राशि दी जाएगी। इन सभी मुद्दों पर आम आदमी पार्टी जनता से इस विधानसभा चुनाव में वोट मांगेगी।