देवरिया।
डीएम दिव्या मित्तल ने बरहज तहसील का ग्राम भदिला प्रथम जो राप्ती नदी के पानी से चारों तरफ से मेरुण्ड है और नाव ही सहारा है । यहां DM पूरे प्रशासनिक अमले के साथ बोट पर सवार होकर गांव पहुंची लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इसके अलावा एक चौपाल लगाई गई थी। जिसमें महिलाएं पुरुष व बुजुर्ग सभी लोग शामिल थे । सभी अपनी व गांव की समस्याओं को बताते नजर आ रहे है और डीएम द्वारा एसडीएम को इनके समस्याओं को सुनने व जल्द निस्तारण करने के निर्देश दे रही थी।
इसी दौरान डीएम के बगल में बैठी महिला ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी ने डीएम से शिकायत की उनकी समस्याओं को ठीक से सुना नही जाता है। उनके पति जो प्रतिनिधि है वह तहसील या ब्लॉक जाते है समस्या लेकर तो उन्हें ग्राम प्रधान यानी उन्हें तहसील या ब्लॉक आने को कहा जाता है । जबकि महिला ग्राम प्रधान का समस्या लेकर सरकारी दफ्तर बार-बार जाना सम्भव नही है।
इतना बोलते ही एसडीएम अंगद यादव ने जैसे ही इस बात का विरोध किया वैसे ही डीएम ने एसडीएम को बीच में ही रोकते हुए कहा तमीज से बात करिए और कोई भी जाए एक ग्रामीण भी जाए तो उसकी समस्या या गांव की समस्या को सुना जाए । यही नहीं डीएम ने महिला प्रधान को समझाते हुए अपने सामने रखी मिठाई की प्लेट उठाई और उनकी तरफ बड़े ही विनम्र तरीके से बढ़ाई। यह वीडियो अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। DM के इस तेवर को देख ग्रामीणों में भी इस बात की खूब चर्चा रही।