गोरखपुर।
Bus and dumper collided in Gorakhpur, body of a passenger cut into two parts…many injured :- गोरखपुर में बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। जहां एक बस और डंफर में जबरदस्त टक्कर हो जाने से कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसा गीडा थाना क्षेत्र के बाघागाड़ा के पास स्थित जीतपुर गांव के पास हुआ। मिली जानकारी के अनुसार चंदौसी डिपो कक रोडवेज बस वाराणसी से गोरखपुर आ रही थी।
इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंफर से उसकी आमने सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में एक यात्री की मौत हुई है। जिसका शरीर दो हिस्सों में कट गया बताया जा रहा है। हादसा देर रात का है। फिलहाल पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर राहत व बचाव कार्य मे जुटी है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।