पूर्वी दिल्ली।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के दयाल पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबू नगर की एक मदरसे में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध हालत मौत के मामले में पुलिस ने मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को पकड़ा है। पकड़े गए दो छात्रों की उम्र 11 साल है जबकि तीसरे की उम्र महज 9 साल है।
पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला है की तीनों छात्रों ने मृतक छात्र की इसलिए पिटाई की क्योंकि मृतक ने आरोपियों को अपशब्द दी थी। साथ ही आरोपी चाहते थे की अगर पीड़ित की मौत हो जाती है तो मदरसा में छुट्टी हो जाएगी और वह लोग घर चले जाएंगे।
जिसकी वजह आरोपियों ने मृतक को इतना मारा की उसका लिवर फट गया।पेट में खून आ गया.दाये फेफड़े में भी खून आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है।
डीसीपी डॉ जॉय टीर्की ने बताया की शुक्रवार रात बाबू नगर के गली नंबर 5 में तालीम उल कुरान नाम से एक मदरसे 5 साल के बच्चे की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोग बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन कर रहें थे।
बच्चे की मां ने बताया की उसने बच्चे को कुछ महीने पहले ही मदरसे में रखा था। शुक्रवार शाम पता चला कि बच्चे की बेहोशी की हालत में मिलने की सूचना मिली। वह अस्पताल पहुंची, बच्चों को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित किया। बच्चे के शरीर के निचले हिस्से में फोड़ा का निशान पाया गया।
लोगों को समझा बुझा कर शव का जीटीबी अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।
रिपोर्ट से पता चला की मारपीट की वजह से बच्चे का लिवर फट गया था,पेट में खून आ गया। दाये फेफड़े में भी खून आ गया। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
मदरसे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खांगला गया। जिससे मृतक बच्चे के साथ मारपीट में शामिल तीन नाबालिक बच्चों की पहचान हो गई और तीनों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ में आरोपी बच्चों ने बताया कि मृतक छात्र की इसलिए पिटाई की क्योंकि मृतक ने आरोपियों को अपशब्द दी थी। साथ ही आरोपी चाहते थे की अगर पीड़ित की मौत हो जाती है तो मदरसा में छुट्टी हो जाएगी और वह लोग घर चले जाएंगे।
बहरहाल आगे की जांच की जा रही है।